SIT छेड़खानी मामले की फुटेज फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगी

SIT छेड़खानी मामले की फुटेज फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगी

SIT छेड़खानी मामले की फुटेज फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगी गुवाहाटी: गुवाहाटी में गत नौ जुलाई को छेड़खानी मामले की जांच के लिए गठित असम पुलिस का विशेष जांच दल एक निजी चैनल की ओर से रिकॉर्ड किए गए फुटेज को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगा।

एसआईटी प्रमुख रंजन भुइयां ने कहा, ‘हमने फुटेज इकट्ठा किए हैं और हम उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि फुटेज को एक-दो दिन में फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

ये फुटेज तब जांच के दायरे में आए जब कृषक मुक्ति संग्राम समिति के नेता अखिल गोगोई ने आरोप लगाया कि चैनल के रिपोर्टर गौरव ज्योति नियोग ने उग्र भीड़ को उकसाया। उग्र भीड़ लड़की के साथ छेड़खानी के लिए जिम्मेदार है।

भुइयां ने कहा कि पुलिस दलों को मुख्य आरोपी अमर ज्योति कलीता की तलाश में राज्य से बाहर भेजा गया है। उसका अब तक पता नहीं चला है।

इस बीच, आनंद प्रकाश तिवारी ने गुवाहाटी के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तौर पर आज कार्यभार संभाला। उन्होंने अपूर्व जिबोन बरूआ का स्थान लिया। बरूआ का छेड़खानी की घटना के बाद तबादला कर दिया गया था।

एएचआरसी ने डीजीपी को नोटिस जारी किया और उनसे घटना की जांच करके 21 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 19, 2012, 20:42

comments powered by Disqus