Last Updated: Thursday, April 11, 2013, 18:12
ज़ी न्यूज ब्यूरोकोलकाता: प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी कैंपस के छात्राओं ने तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) के सदस्यों पर छात्रों को पीटने और बलात्कार करने की धमकी देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
सूत्रों के मुताबिक कुछ छात्राओं ने न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पीटा गया। उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया और यहां तक की उन्हें बलात्कार करने की धमकी भी दी गई। उन्होंने कहा कि इन सबके बावजूद पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।
गौर हो कि बुधवार को तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद से जुड़े समर्थकों ने प्रेसीडेंसी कालेज में जम कर तोड़फोड़ की थी। इस दौरान वहां एक चयन परीक्षा चल रही थी। हमले से आतंकित छात्र सुरक्षित जगह की ओर भागने लगे। प्रशासन ने बाद में विश्वविद्यालय को बंद कर दिया।
पुलिस के मुताबिक दिल्ली में ममता बनर्जी और अमित मित्रा पर हमले के विरोध में तृणमूल छात्र परिषद के झंडे लेकर कुछ छात्रों ने प्रेसीडेंसी के पास जुलूस निकाला था। प्रेसीडंसी कालेज की एसएफआइ यूनियन ने इस तोड़फोड़ के लिए तृणमूल छात्र परिषद को जिम्मेदार ठहराया।
First Published: Thursday, April 11, 2013, 18:12