Last Updated: Sunday, September 23, 2012, 18:48

बुंडाला (जालंधर) : दिल्ली में समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के साथ हुई मुलाकात को ‘पारिवारिक और औपचारिक’ करार देते हुए पंजाब में सत्तारुढ़ शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने आज यहां कहा कि सपा नेता के साथ हुई मुलाकात का कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। इसके साथ ही सुखबीर ने तीसरे मोर्चे में शामिल होने की संभावना से इंकार करते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है और आगामी चुनावों में राजग की सरकार बनेगी।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव हरकिशन सिंह सुरजीत की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर यहां आए सुखबीर ने संवादाताओं से बातचीत में कहा, ‘मुलायम सिंह यादव के साथ हुई मुलाकात का कोई राजनीतिक मकसद नहीं था। यह मुलाकात पारिवारिक थी। शिरोमणि अकाली दल पहले भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में था और अब भी है।’ देश में तीसरे मोर्चे की किसी प्रकार की संभावना से इंकार करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार के दिन अब पूरे हो चुके हैं। यह सरकार कब चली जाएगी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसके बाद राजग की सरकार बनेगी और इसी दिशा में काम करना होगा।’
सुखबीर ने कहा कि कांग्रेस अब देश में ज्यादा समय तक सरकार में नहीं रह सकेगी। इसकी जनविरोधी नीतियों से आम आदमी दुखी है। हालांकि, इसके साथ ही सुखबीर ने यह भी कहा कि देश में तीसरे मोर्चे की संभावना नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 23, 2012, 18:48