UPPSC की नई नीति से सिर्फ यादव समाज को फायदा: मायावती

UPPSC की नई नीति से सिर्फ यादव समाज को फायदा: मायावती

UPPSC की नई नीति से सिर्फ यादव समाज को फायदा: मायावतीलखनऊ: मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर कल रद्द की गयी उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की विवादास्पद नयी नीति को केवल यादव समाज को आगे बढ़ाने के मकसद से तैयार करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यादव समाज के लोगों को नौकरी में ज्यादा से ज्यादा भर्ती करने के मकसद से वर्षों पुरानी आरक्षण नीति बदलकर नयी नीति लागू कर दी थी। लेकिन जब प्रभावित अभ्यर्थी अदालत की शरण में गये तो न्यायालय की सख्ती को देखते हुए सपा सरकार को उसका निर्णय आने से पहले ही इस नयी आरक्षण नीति को बदलकर पुरानी व्यवस्था बहाल करनी पड़ी।

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि इस नयी नीति के तहत राज्य में पहले आरक्षण की पुरानी व्यवस्था में आरक्षित वर्ग को अंतिम परिणाम में ‘ओवरलैपिंग’ का लाभ दिया जाता था लेकिन आयोग ने सिर्फ यादव समाज को लाभ देने के लिये इस नियम को बदलकर परीक्षाओं के सभी स्तर में आरक्षित वर्ग को ‘ओवरलैपिंग’ का लाभ देने का फैसला किया था। इससे सामान्य वर्ग के अवसर कम हो रहे थे। ऐसा करके सरकार बेरोजगारों की फौज बनाये रखना चाहती थी।

मायावती ने कहा, मैं मीडिया के जरिये अदालत से अपील करती हूं कि वह अपने हक के लिये आंदोलन करने के कारण सपा सरकार की ओर से गम्भीर धाराओं में दर्ज कराये गये मुकदमों में फंसे नौजवानों के मुकदमे वापस लेने के आदेश दे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सपा सरकार द्वारा यादव समाज को छोड़कर बाकी की हर मामले में हर स्तर पर उपेक्षा की जा रही है। अपेक्षा है कि इसकी सजा उसे आगामी सभी चुनावों में मिलेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 27, 2013, 16:05

comments powered by Disqus