Last Updated: Wednesday, February 20, 2013, 11:13
नई दिल्ली : दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन आज तड़के अंबाला में एक ट्रेड यूनियन नेता की स्थानीय बस डिपो में कुचलकर मौत हो गयी । वह बस को चलने से रोकने का प्रयास कर रहे थे ।
हरियाणा रोडवेज श्रमिक संघ के जिला अध्यक्ष इंदर सिंह भडाना ने यहां संवाददाताओं से कहा कि घटना आज सुबह करीब चार बजे की है जब बस चालक नरेन्द्र सिंह ने अंबाला डिपो से बाहर निकाली गयी बस को आगे जाने से रोकने का प्रयास किया ।’ भडाना ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने जबरन बस चलानी चाही जिसकी टक्कर से सिंह की मौके पर ही मौत हो गई । वह एआईटीयूसी संगठन के कोषाध्यक्ष भी थे ।
पुलिस ने कहा कि घटना के बाद अन्य श्रमिक हिंसा पर उतर आए और अंबाला के पुलिस उपायुक्त एवं बलदेव थाना इलाके के एसएचओ के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया ।
बहरहाल भडाना ने रोडवेज के महाप्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है और ऐसा नहीं करने पर शव के अंतिम संस्कार नहीं होने देने की चेतावनी दी है।
तनाव की स्थिति को देखते हुए बस डिपो एवं आसपास के इलाकों में काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
इससे पहले एआईटीयूसी महासचिव गुरुदास दासगुप्ता ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने नरेंद्र सिंह की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 20, 2013, 11:13