अकबरूद्दीन ओवैसी से लगातार चौथे दिन पूछताछ

अकबरूद्दीन ओवैसी से लगातार चौथे दिन पूछताछ

आदिलाबाद : नफरत फैलाने वाले भाषण देने को लेकर गिरफ्तार एमआईएम विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी से मंगलवार को लगातार चौथे दिन पूछताछ की गयी। उन पर कथित देशद्रोह एवं आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया है।

उनसे जिला पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी की मौजूदगी में पूछताछ की गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि निर्मल मजिस्ट्रेट की अदालत के निर्देश पर ओवैसी से यहां सशस्त्र पुलिस रिजर्व कार्यालय में पूछताछ की गयी। अदालत ने उन्हें 12 जनवरी से पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा था।

ओवैसी को यहां से करीब 80 किलोमीटर दूर निर्मल अदालत में 17 जनवरी को पेश किया जाएगा।

हैदराबाद में चंद्रयानगुट्टा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले ओवैसी 22 दिसंबर के उनके भाषण को लेकर देशद्रोह और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोपों से जूझ रहे हैं। उनके भाषण की पूरे देश में निंदा हुई थी।

पुलिस ने ओवैसी को आठ जनवरी को यहां गांधी अस्पताल से गिरफ्तार किया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 23:51

comments powered by Disqus