Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 12:31
बीदर : कर्नाटक के बसावकल्याण में नगर निकाय चुनाव के संदर्भ में लगायी गयी आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के सिलसिले में मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी को शनिवार को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि बाद में इस विवादास्पद नेता को रिहा कर दिया गया।
औवेसी यहां अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने आए थे। कर्नाटक में सात मार्च शहरी निकाय के चुनाव हो रहे हैं। शुक्रवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बेंगलुरु में निचली अदालत में ओवैसी के खिलाफ सुनवाई पर तीन सप्ताह के लिए रोक लगा दी थी। उनके खिलाफ आंध्रप्रदेश के आदिलाबाद में नफरत फैलाने वाले कथित भाषण को लेकर शिकायत दर्ज की गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 3, 2013, 12:31