Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 15:23
आदिलाबाद ( आंध्र प्रदेश ) : एमआईएम विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी आज आदिलाबाद जिले में निर्मल कस्बे में अदालत में पेश हुए । उन्हें इससे पूर्व कथित रूप से नफरत भरा भाषण देने के मामले में जमानत मिल चुकी है । मजिस्ट्रेट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए पांच मार्च की तारीख तय कर दी।
पिछले सप्ताह ओवैसी को जमानत प्रदान करते हुए अदालत ने उनसे आज हाजिर होने का आदेश दिया था। राज्य विधानसभा में मजलिस ए इत्तिहादुल मुसलमीन ( एमआईएम ) के नेता देशद्रोह और राष्ट्र के खिलाफ युद्ध छेड़ने समेत कई अन्य आरोपों का सामना कर रहे हैं । उनके खिलाफ इस संबंध में आदिलाबाद और निजामाबाद जिलों की अदालतों में मामले चल रहे हैं।
दोनों अदालतों द्वारा उन्हें जमानत दिए जाने के बाद उन्हे 16 फरवरी को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। अकबरूद्दीन को निर्मल पुलिस ने हैदराबाद में आठ जनवरी को गांधी अस्पताल से गिरफ्तार किया था और नौ जनवरी से वह आदिलाबाद की जेल में थे । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 19, 2013, 15:23