Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 10:00

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास पर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और विजय मिश्रा की मौजूदगी ने सबको चौंका दिया। ये दोनों विधायक मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी के सम्मान में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास 5, कालीदास मार्ग पर अखिलेश यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी के सम्मान में एक भोज का आयोजन किया गया था। इस भोज में सपा के विधायक और आला नेता मौजूद थे।
मुख्यमंत्री आवास पर अयोजित भोज में मउ के बाहुबली विधायक मुख्तार असांरी और भदोही के विधायक विजय मिश्रा भी मौजूद थे। उनकी मौजूदगी को लेकर कई सवाल खड़े हो गए।
उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए अदालत ने मुख्तार अंसारी और विजय मिश्रा को जमानत दी थी। लेकिन इसका गलत इस्तेमाल करते हुए आज मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए।
मुख्यमंत्री आवास पर मुख्तार अंसारी की मौजूदगी के सम्बंध में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, मुझे नहीं पता कि मुख्तार अंसारी मुख्यमंत्री आवास आए थे। मैं भी वहीं मौजूद था, मैंने तो उन्हें नहीं देखा।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी मंगलवार सुबह ही लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान दिन में जहां उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपने लिए समर्थन मांगा। वहीं दूसरी ओर रात में वह बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती से भी मुलाकात करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 10:00