अखिलेश ने अफसरों को दिए सख्‍त निर्देश - Zee News हिंदी

अखिलेश ने अफसरों को दिए सख्‍त निर्देश



लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य के विकास को गति देने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से आर्थिक संसाधनो को बढाने तथा केन्द्र सरकार के अधिकारियों के साथ सहयोगात्मक रूख रखने के निर्देश दिए हैं।

 

उन्होंने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से 15 दिन के भीतर कानून एवं व्यवस्था में महसूस करने लायक बदलाव लाने को कहा है। मुख्यमंत्री अखिलेश ने राज्य भर के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ विकास तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए आज बुलाई अपनी पहली बैठक को संबोधित करते हुए उन्हें सरकार की प्राथमिकताओं से अवगत कराया तथा प्रदेश के विकास को गति देने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

 

अखिलेश ने पिछले कुछ वषरे के दौरान सरकार की गलत नीतियों एवं प्रशासनिक खामियों के कारण विकास कार्यो के ठप्प हो जाने पर अफसोस जताते हुए कहा कि समय की मांग है कि प्रदेश के आर्थिक संसाधनों को बढाया जाये और केन्द्र साथ सहयोगात्मक रूख अपना कर विकास की गाड़ी को पटरी पर लाया जाए।

(एजेंसी)

First Published: Saturday, May 19, 2012, 00:16

comments powered by Disqus