Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 16:18
आजमगढ़ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के आरोपों पर पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्ववर्ती मायावती सरकार ने पिछले पांच साल में उत्तर प्रदेश को बहुत पीछे ढकेल दिया।
आजमगढ़ में कन्या विद्या धन और बेरोजगारी भत्ता योजना के वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि मायावती की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती बसपा सरकार ने पिछले पांच साल केवल राज्य में पार्को, स्मारकों और मूर्तियों का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि अगर मायावती सरकार ने पत्थर और मूर्तियों पर पैसा बहाने के बजाय रोजगार सृजन पर ध्यान दिया होता तो आज लाखों युवकों को रोजगार मिल गया होता और हमारी सरकार को आज बेरोजगारी भत्ता नहीं बांटना पड़ता।
अखिलेश ने कहा कि बसपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को काफी पीछे ढकेल दिया। आज समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है तो ये बसपा के लोगों को अच्छा नहीं लगा रहा है। हाताशा में बसपा के नेता सरकार पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को लखनऊ में पार्टी की तरफ से आयोजित रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि उत्तर प्रदेश अब `क्राइम प्रदेश` बन गया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव घोषणाएं करने में अपने पिता मुलायम सिंह यादव से भी आगे निकल गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 16:18