अखिलेश ने दिया नोएडा-ग्रेटर नोएडा को तोहफा

अखिलेश ने दिया नोएडा-ग्रेटर नोएडा को तोहफा

अखिलेश ने दिया नोएडा-ग्रेटर नोएडा को तोहफा लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समावेशी विकास पर बल देते हुए कहा कि उनकी सरकार शहरी क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ ही गांव, देहात और किसान की उन्नति और विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक प्राधिकरण की 3347 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली या बन चुकी परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करते हुए कहा, ‘किसानों की उन्नति के बिना प्रदेश का विकास अधूरा है और समाजवादी पार्टी शहरों के साथ ही गांव के विकास को भी अपनी जिम्मेदारी मानती है।’

अखिलेश ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी की सरकार शहरों के विकास के साथ ही गांवों के विकास एवं किसानों की उन्नति के लिए भी हर संभव कोशिश करेगी।’ मुख्यमंत्री ने उनकी सरकार द्वारा किसी नयी भूमि अधिग्रहण नीति बनाये जाने की संभावनाओं के बारे पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि इस संबंध में कोई भी निर्णय किसानों के हितों को ध्यान में रख कर लिया जायेगा।

यह बताते हुए कि पूर्ववर्ती बसपा सरकार के कार्यकाल में भूमि अधिग्रहण के विरोध में भट्टा पारसौल और टप्पल में हुए आंदोलनो के मामले में किसानों पर दर्ज कराये गये मुकदमे उनकी सरकार ने वापस ले लिये है, अखिलेश ने कहा, ‘हम चाहते है कि किसान विकास में भागीदार बनंे और अदालतों में उन्हें मुकदमे न झेलने पडें।’

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए उनकी सरकार औद्योगिक निवेश के क्षेत्र में एकल खिड़की प्रणाली लागू करेगी ताकि निवेशकों को सुविधा हो और भ्रष्टाचार की गुंजाइश कम से कम हो।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार पूरे प्रदेश का समग्र विकास चाहती है और इसलिए नोएडा , ग्रेटर नोएडा और लखनऊ विकास प्राधिकरण जैसे अमीर प्राधिकरणों के अतिरिक्त धन से अवस्थापना विकास निधि की स्थापना करने का निर्णय लिया है।

अखिलेश ने गांवों के विकास के लिए दुग्ध एवं पशुपालन उद्योग को बढावा दिये जाने पर बल देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने कम से कम 100 गायों अथवा भैंसों की डेयरी स्थापित करने वाले दुग्ध उद्यमियों को ब्याज रहित रिण दिये जाने का कार्यक्रम शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य के सर्वागीण और स्थायी विकास के प्रति संकल्पबद्ध है और देश के विकास के लिए भी यह बहुत जरुरी है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले नोएडा, गेट्रर नोएडा आदि औद्योगिक क्षेत्रों के विकास को महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकांश निवेश और परियोजनाएं इसी अंचल में केन्द्रित है, इसलिए इस अंचल में अवस्थापना सुविधाओं का मजबूत होना बहुत जरुरी है।

उन्होंने दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाले मार्गो पर लगने वाले जाम से निपटने के उपाय की जरुरत बतायी तो अधिकारियों ने कहा कि जल्दी ही वहां एक नया पुल शुरु हो जायेगा, जिससे यह समस्या काफी हद तक हल हो जायेगी।

इससे पूर्व समारोह को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि औद्योगिक विकास एवं निवेश को बढावा देने में इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि उसका लाभ समाज के पिछड़े और वंचित लोगों तक भी पहुंच सके। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 19:53

comments powered by Disqus