अखिलेश ने दिया बिजली का तोहफा - Zee News हिंदी

अखिलेश ने दिया बिजली का तोहफा


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पूरे प्रदेश में शाम छह बजे से रात्रि 10 बजे तक बिजली उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि ग्रामीण इलाकों एवं तहसील स्तरीय क्षेत्रों के विद्यार्थी भी शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों की तरह परीक्षा की तैयारी बिजली की रोशनी में कर सकें इसलिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के जिन हिस्सों में वितरण एवं पारेषण की स्थानीय समस्याओं के कारण ये व्यवस्था लागू नहीं की जा सकती उन क्षेत्रों को छोड़कर यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में 22 मार्च की शाम 6 बजे से प्रारम्भ हो जाएगी और 20 अप्रैल तक लागू रहेगी।

 

यादव ने कहा कि इस व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन को शासन द्वारा 150 करोड़ रुपये की विशेष वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 21, 2012, 17:24

comments powered by Disqus