अखिलेश ने वन अधिकारी को किया सस्पेंड - Zee News हिंदी

अखिलेश ने वन अधिकारी को किया सस्पेंड



लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहराइच के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राम खेलावन सिंह को निलम्बित कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने यह निर्णय डीएफओ के खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जांच एवं प्रमुख वन संरक्षक से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर लिया।

 

डीएफओ के खिलाफ प्राप्त विभिन्न शिकायतों की जांच में पाया गया कि उन्होंने शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती एवं शासकीय नियमों का पालन नहीं किया। उन पर कर्मचारियों का मनमाने ढंग से स्थानांतरण तथा प्रशासन के समानांतर निजी व्यवस्था कायम करने का आरोप भी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 20, 2012, 22:20

comments powered by Disqus