Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 08:01

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में वित्त मंत्रालय का भी प्रभार संभाल रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2013-14 का बजट पेश करेंगे, जो उनकी सरकार का दूसरा बजट होगा। पिछले वर्ष हुये विधानसभा चुनाव में पहली बार पूर्ण बहुमत से सत्तारुढ़ हुई समाजवादी पार्टी सरकार से जहां एक ओर आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए लोकलुभावन बजट की उम्मीदें लगायी जा रही है, वहीं प्रतिपक्षी दलों ने चालू वित्तीय वर्ष के बजट के उपयोग को लेकर अखिलेश सरकार पर हमला बोलने की तैयारी कर रखी है।
विधानसभा में बसपा एवं प्रतिपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का आरोप है कि अखिलेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया था और अवधि खत्म होने को आयी मगर, विकास कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा है। मौर्य ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कई विभागों में अभी तक चालू वित्तीय वर्ष की ही पूरी राशि जारी नहीं किये जाने के बारे में सवाल पूछने पर कहा कि यह सरकार बिना काम कराये ही सारी बजट राशि हड़पने के चक्कर में है।
इसी सवाल पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘‘चालू वित्तीय वर्ष में अब महज एक महीने से कुछ ही अधिक का समय बाकी रह गया है, जबकि बजट की जो राशियां अब तक जारी नहीं हुई है उनसे होने वाले कामों के लिए पांच-छह महीने का समय चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि जाहिर है कि जब पांच-छह महीने का काम महीने भर में कराया जायेगा, तो इसमें भ्रष्टाचार ही होगा और सारा काम कागजों पर ही हुआ दिखा दिया जायेगा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने पिछले बजट में विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों के लिए जिन धनराशियों की व्यवस्था की थी, उनमें से बहुत सी राशि अभी तक जारी नहीं की गयी और जो जारी की गयी है उसका उपयोग नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि जो सरकारी मशीनरी वर्ष भर में बजट राशि का उपयोग नहीं कर पायी, वह शेष बजट राशि को एक महीने में कैसे व्यय करेगी। दीक्षित ने कहा कि अब भी कई विभागों की जितनी बजट राशि बची हुई है, उसका महीने भर में सार्थक व्यय संभव नहीं है, जिससे इस राशि के बंदरबांट की ही आशंका अधिक है। बहरहाल अखिलेश सरकार में वरिष्ठ मंत्री अंबिका चौधरी ने विपक्षी दलों के आरोपों एवं आशंकाओं को खारिज करते हुए दावा किया है कि कल जब मुख्यमंत्री अगला बजट पेश करेंगे तो प्रतिपक्ष को अपनी सभी आशंकाओं का जवाब मिल जायेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 18, 2013, 19:22