अखिलेश यादव आज फिर छात्रों को बांटेंगे लैपटॉप

अखिलेश यादव आज फिर छात्रों को बांटेंगे लैपटॉप

अखिलेश यादव आज फिर छात्रों को बांटेंगे लैपटॉपवाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को वाराणसी के पुलिस लाइंस मैदान में वाराणसी के इंटरमीडिएट पास विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित करेंगे। इस आयोजन में 13 हजार 270 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति होगी।

जिलाधिकारी प्रांजल यादव ने आज बताया कि समारोह में मुख्यमंत्री 55 विद्यार्थियों को अपने हाथों से लैपटॉप प्रदान कंगे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री व जनपद प्रभारी अहमद हसन, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह, राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, कैलाश चौरसिया एवं विजय कुमार सिंह, राज्य भूमि उपयोग परिषद के उपाध्यक्ष सतई राम यादव शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि समारोह के आरंभ में स्कूली बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियां होंगी। इस मौके पर शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल भी प्रस्तुति देंगे। मुख्यमंत्री लखनऊ से हेलीकॉप्टर से पूर्वाह्न 9.15 बजे आयेंगे। वह 9.30 बजे से दिन में 11.30 बजे तक आयोजन में भाग लेने के बाद लखनऊ लौट जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 22:51

comments powered by Disqus