अखिलेश सरकार से नाराज हैं मुलायम सिंह यादव

अखिलेश सरकार से नाराज हैं मुलायम सिंह यादव

अखिलेश सरकार से नाराज हैं मुलायम सिंह यादवज़ी न्यूज ब्यूरो

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव यूपीए के सीएम और अपने बेटे अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं। मुलायम सिंह यादव ने पार्टी के नेताओं की खुलेआम बयानबाजी पर नाराजगी जताई है और उससे परहेज करने को कहा है। मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि पार्टी की कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इस बात के लिए भी जोर दिया कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है और मिशन 2014 के लिए अभी से जुटना होगा।

वह मंगलवार को सरकार की कार्यशैली से बहुत खुश नजर नहीं आए। मुलायम ने कहा कि मैने सरकार को रिजल्ट देने के लिए छह माह का समय दिया था। चार माह हो चुके हैं। पर, जो संदेश जाना चाहिए वह नहीं जा सका है।`

कार्यकर्ताओं की सुनवाई न होने का जिक्र करते हुए यादव ने कहा कि इनके बल पर ही हम सत्ता में आए हैं। इनकी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुलायम ने कहा कि अगर सरकार मैसेज नहीं दे पायी तो लोकसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता पर रिपोर्ट सबकी मिल रही है। जनता ने बहुत उम्मीद से सत्ता दी है, उसे नाउम्मीदी नहीं मिलनी चाहिए।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा कि चुनाव घोषणा पत्र के अस्सी फीसदी वादों को या तो सरकार पूरा कर चुकी है या पूरा होने के कगार पर हैं। जो योजनाएं शुरू की गयी हैं उसका लाभ कुछ दिन बाद देखने को मिलेगा।

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 11:15

comments powered by Disqus