अखिलेश से मिला बसपा प्रतिनिधिमंडल, सुरक्षा की मांग

अखिलेश से मिला बसपा प्रतिनिधिमंडल, सुरक्षा की मांग

अखिलेश से मिला बसपा प्रतिनिधिमंडल, सुरक्षा की मांगलखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करके उनसे प्रदेश में स्थित दलित विभूतियों के स्मारकों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की मांग दोहराई।

राज्य विधानसभा में बसपा और विपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि वह लखनऊ स्थित अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल में लगी बसपा अध्यक्ष मायावती की मूर्ति को हाल में तोड़े जाने के दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा कुछ अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले।

उन्होंने बताया कि उस वारदात के दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई कराने तथा स्मारकों की हिफाजत के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया कराने के लिए हमारा प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला। उन्होंने प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है। मौर्य ने कहा कि मूर्ति लगाने में सरकार ने जो तत्परता दिखाई, उससे लगा कि सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया और बिना समय गंवाए दूसरी मूर्ति स्थापित करा दी। विधान परिषद में बसपा और विपक्ष के नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से स्मारकों की सुरक्षा के लिए तैनात वाहिनी के कर्मियों की संख्या में कटौती सम्बन्धी मीडिया में आयी खबरों के बाबत पूछा। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 30, 2012, 21:19

comments powered by Disqus