Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 20:47
लखनऊ : सॉफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर प्रदेश के विकास पर चर्चा की और कहा कि बिल एंड मिलिंडा फाउंडेशन उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समझौते को तैयार है।
मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर गेट्स ने अखिलेश से मुलाकात कर प्रदेश के विकास, खासतौर से स्वास्थ्य सेवाओं में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो में अपने फाउंडेशन के सहयोग की पेशकश की। मुख्यमंत्री ने गेट्स के साथ बैठक की और निर्णय लिया कि अगले दो महीने के अंदर राज्य सरकार और बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के बीच एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। एमओयू के तहत गेट्स फाउंडेशन मातृ एवं नवजात शिशु और बच्चों के स्वास्थ्य सम्बंधी सुविधाओं तथा टीकाकरण सहित स्वास्थ्य एवं कृषि सम्बंधी विभिन्न कार्यक्रमों में तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा।
राज्य सरकार अनुमोदित सरकारी योजनाओं के तहत कम्पनी को आवश्यक सहयोग देगी जिससे लक्ष्यों को और बेहतर ढंग से पूरा किया जा सके। मुलाकात के दौरान अखिलेश ने गेट्स से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उनसे वित्तीय मदद के बजाय स्वास्थ्य और चिकित्सा की विभिन्न परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए फाउंडेशन के अभिनव प्रयोगों और शोध के उपयोग की इच्छुक है, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर प्रबंधन के जरिए जरूरतमंदों तक इन सेवाओं को पहुंचाने में मदद मिल सके।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य सरकार सूचना तकनीक एवं टेलीमेडिसिन के क्षेत्र में भी मदद की इच्छुक है, ताकि इनके जरिए सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों एवं निर्धन लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच हो सके। अखिलेश ने कहा कि राज्य में मातृ एवं शिशु सम्बंधी समस्याओं के समाधान के लिए फाउंडेशन द्वारा एक बृहद योजना संचालित किए जाने की आवश्यकता है।
इस मौके पर गेट्स ने कहा कि उनका संगठन स्वास्थ्य सेवाओं में मदद के साथ-साथ डिजिटल भुगतान पद्धति का उपयोग कर ग्रामीण समुदाय एवं निर्धन लोगों को बचत एवं बीमा की सुविधाओं से जोड़कर उनके विकास के लिए राज्य सरकार के साथ काम करने का भी इच्छुक है।(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 20:47