`अगर कुछ गलत है तो प्लेबॉय को नहीं देंगे अनुमति`

`अगर कुछ गलत है तो प्लेबॉय को नहीं देंगे अनुमति`

`अगर कुछ गलत है तो प्लेबॉय को नहीं देंगे अनुमति`पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज कहा कि वह गोवा में अमेरिका स्थित समूह की भारतीय फ्रैंचाइजी प्लेबॉय क्लब के प्रवेश की पूछताछ करेंगे। उन्होंने कहा, अगर कुछ गड़बड़ है तो हम इसे (परिचालन की) अनुमति नहीं देंगे।प्लेबॉय क्लब ने गोवा में एक इकाई खोलने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे मामले को देखना पड़ेगा। महज इसलिए कि क्लब का नाम प्लेबॉय है, हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते। प्लेबॉय क्लब ने भारत में अपनी पहली शॉप गोवा के कंडोलिम तट पर खोलने की योजना बनाई है। उसकी योजना भारत में अगले 10 साल में इस तरह की 100 इकाइयां खोलने की है।

गोवा के पर्यटन निदेशक निखिल देसाई ने प्रेट्र को बताया कि उनके विभाग से इस क्लब के लिए अभी अनुमति ली जानी है। उन्होंने कहा, मुझे जो पता है वह यह कि इसकी स्थापना अभी चर्चा के स्तर पर है।’’ देसाई ने इससे पहले कहा था कि अगर क्लब में नग्नता, अश्लीलता को मनोरंजन के तौर परोसा जाता है तो विभाग इसे बंद करा देगा। राज्य में महिला संगठनों ने भी क्लब के प्रवेश पर विरोध जताया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 3, 2012, 15:46

comments powered by Disqus