अगले सप्ताह चीन यात्रा पर जाएंगे मोदी - Zee News हिंदी

अगले सप्ताह चीन यात्रा पर जाएंगे मोदी



बीजिंग : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी के आमंत्रण पर आठ नवंबर से पांच दिवसीय यात्रा पर जाएंगे और इस दौरान वे निवेश के मौके की तलाश करेंगे।

 

मोदी बीजिंग, शंघाई और चेंगदू का दौरा करेंगे और कुछ कारोबारी समारोह को संबोधित करेंगे और गुजरात में निवेश की संभावनाओं को रेखांकित करेंगे।

 

बीजिंग में वरिष्ठ चीनी नेताओं से बातचीत के अलावा मोदी भारतीय दूतावास द्वारा चीन के वाणिज्यिक संगठनों के सहयोग से आयोजित गोष्ठी को भी संबोधित करेंगे। मोदी भारतीय जनता पार्टी के तीसरे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने हाल के दिनों में चीन की यात्रा पर जाएंगे।

(एजेंसी)

First Published: Friday, November 4, 2011, 19:23

comments powered by Disqus