Last Updated: Sunday, September 2, 2012, 14:45

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि 11 अगस्त हिंसा के मद्देनजर मुंबई के पुलिस आयुक्त अरूप पटनायक के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल को इस्तीफा देने के बारी है।
ज़ी न्यूज के मुंबई ब्यूरो चीफ विजय शंकर से उद्धव ने कहा कि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सरकार के भीतर डर होना चाहिए।
उन्होंने 11 अगस्त हिंसा पर बोलते हुए कहा, ऐसे मामले में प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर बोलना चाहिए। इस घटना पर कोई क्यों नहीं बोलता है? अगर शिवसेना बाहर आकर इस मामले में बात करता है तो सभी चुप क्यों हैं? हर किसी को बाहर आकर इस हिंसा पर बात करे।
उन्होंन ने कहा, हम स्कॉटलैंड यार्ड की तरह लोगों को हथियार दे सकते हैं लेकिन आप कैसे उन लोगों हथियार देने का साहस करेंगे।
उद्धव ने कहा, हम हिंदुत्व की बात करते है इसका मतलब यह नहीं है कि हम मुस्लिम विरोधी है।
First Published: Sunday, September 2, 2012, 14:45