अग्निकांड के बाद चेन्नई पहुंची तमिलनाडु एक्सप्रेस

अग्निकांड के बाद चेन्नई पहुंची तमिलनाडु एक्सप्रेस

हैदराबाद/चेन्नई : अग्निकांड से प्रभावित हुई नई दिल्ली-चेन्नई-तमिलनाडु एक्सप्रेस चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर पहुंच गई है। रेलगाड़ी की एक बोगी में सोमवार तड़के आग लगने से 35 यात्रियों की मौत गई। आग की चपेट में आई बोगी को अलग करने के बाद रेलगाड़ी को यहां भेजा गया।

रेलगाड़ी के परेशान यात्री अपने घरों को पहुंचने की जल्दी में थे और वे मीडिया के लोगों से बात करने से कतरा रहे थे।

इस रेलगाड़ी से यहां पहुंचे एक यात्री ने बताया कि मैं एस-10 बोगी में था। हमसे अधिकारियों ने अपनी बोगी में ही रहने के लिए कहा। अधिकारियों ने आग की चपेट में आई एस-11 बोगी को अन्य बोगियों से अलग कर दिया।

एक अन्य यात्री ने बताया कि नेल्लोर स्टेशन के नजदीक यह हादसा होने के तुरंत बाद बचावकर्मियों का दल वहां पहुंच गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 30, 2012, 14:49

comments powered by Disqus