अग्रिम जमानत के लिए येदियुरप्पा पहुंचे हाईकोर्ट-Yeddyurappa reached the High Court for bail

अग्रिम जमानत के लिए येदियुरप्पा पहुंचे हाईकोर्ट

अग्रिम जमानत के लिए येदियुरप्पा पहुंचे हाईकोर्टबैंगलुरू: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और केजेपी अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा धोखाधड़ी के एक कथित मामले में अग्रिम जमानत की गुहार के साथ उच्च न्यायालय पहुंचे। न्यायमूर्ति आनंद बायरारेड्डी ने मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 21 जून निर्धारित की।

लोकायुक्त अदालत ने 10 सितंबर 2011 को येदियुरप्पा और उस समय के उद्योग मंत्री मुरूगेश आर निरानी को नोटिस जारी किया था। इन पर दावनहल्ली में एक उद्योगपति के नकली दस्तखत करके 26 एकड़ जमीन हड़पने का आरोप है।

लोकायुक्त की अदालत में आलम पाशा ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान जून 2010 में 600 करोड़ रूपए की परियोजना के लिए आवंटित की गई 26 एकड़ जमीन का आवंटन रद्द करने की बात कही गई थी।

पाशा का आरोप था कि येदियुरप्पा और निरानी ने उनके नकली दस्तखत करके सरकार को लिखा कि उनकी कंपनी की उस परियोजना में अब कोई दिलचस्पी नहीं है। इसके बाद एक उच्च स्तरीय समिति ने परियोजना को दी गई जमीन रद्द कर दी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 19, 2013, 22:59

comments powered by Disqus