`अच्छा हुआ कि अजीत पवार ने इस्तीफा दे दिया`

`अच्छा हुआ कि अजीत पवार ने इस्तीफा दे दिया`

मुंबई : महाराष्ट्र के विपक्षी दलों ने उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार के इस्तीफे का यह कहते हुए स्वागत किया कि सच जरूर सामने आना चाहिए ।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुधीर मुंगंतिवार ने कहा, ‘चाहे अदालत की ओर से की गयी कटु आलोचना हो या मुख्यमंत्री की ओर से यह कहना कि वह सिंचाई के मुद्दे पर श्वेत पत्र लाएंगे, कोई भी उचित जांच तब तक नहीं हो सकती जब तक मंत्री अपने पद पर बैठा हो ।’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा हुआ कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया ।’’ मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि अजीत पवार का इस्तीफा महज एक नौटंकी है ।

बहरहाल, बारामती से लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्हें अजीत पवार पर गर्व है । उन्होंने कहा, ‘राकांपा राज्य में राजनीतिक अस्थिरता नहीं पैदा करना चाहती । अजीत दादा ने काफी सोच-विचारकर इस्तीफा देने का फैसला किया है । मुझे अपने भाई पर गर्व है ।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 08:12

comments powered by Disqus