अजय कटारा पर फिर हुआ जानलेवा हमला

अजय कटारा पर फिर हुआ जानलेवा हमला

गाजियाबाद : नीतिश कटारा हत्याकांड के मुख्य गवाह अजय कटारा को एक बार फिर मारने की कोशिश की गई । अजय कटारा की ओर से साहिबाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला, जान से मारने की धमकी देने संपत्ति में तोड़फोड़ व लोडेड डम्पर से कुचलने के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक अजय कटारा बुधवार देर रात साहिबाबाद स्थित अपने घर जा रहे थे। साहिबाबाद थाने के नजदीक अशोक वाटिका पहुंचते ही एक लोडेड डम्पर ने उसके साथ साथ चलना शुरु कर दिया और थोड़ी दूर चलने पर उनकी कार को जोरदार टक्कर मारकर उनकी जान लेने की कोशिश की। अजय कटारा द्वारा डम्पर चालक को ललकारने पर उसने कटारा को जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। कटारा के वकील खालिद खान ने बताया कि इस हमले में कटारा को चोट भी आई है।

कटारा ने अपने उपर हुए इस हमले की सूचना तुरंत साहिबाबाद पुलिस को दी जिसपर पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 282 427 व 506 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । अजय कटारा ने अपने उपर हुए इस जानलेवा हमले के पीछे पूर्व सांसद व नीतिश कटारा हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास यादव के पिता डीपी यादव का हाथ होने का अंदेशा जताया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कटारा पर कई बार जानलेवा हमला कर उनकी जान लेने का प्रयास किया जा चुका है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 7, 2013, 23:48

comments powered by Disqus