अजहरूद्दीन के बेटे की हालत नाज़ुक - Zee News हिंदी

अजहरूद्दीन के बेटे की हालत नाज़ुक



भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुरादाबाद से वर्तमान सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन के बेटे मोहम्मद अयाजुद्दीन की हालत अभी तक नाजुक बनी हुई है. अयाजुद्दीन रविवार को एक सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए थे.

हादसे के वक्त अजहरूद्दीन लंदन में थे और सूचना पाते ही सोमवार तड़के लौट आए और अस्पताल जाकर बेटे की हालत के बारे में जानकारी ली.

इसी सड़क हादसे में अजहरूद्दीन की बहन के 16 वर्षीय बेटे अजमल-उर-रहमान की मौत हो गई थी. अस्पताल जाने से पहले अजहरूद्दीन अपनी बहन से मिलने गए.

अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक 19 वर्षीय अयाजुद्दीन का अभी तक वेंटीलेटर पर रखा गया है. उनका ब्ल्डप्रेशर सामान्य बनाए रखने के लिए उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक अयाजुद्दीन के सीने और गुर्दे में गम्भीर चोटें आई हैं. सीने से हो रहे खून के बहाव को रोकने के लिए रविवार देर रात को उनकी सर्जरी की गई थी.

चिकित्सकों की टीम अयाजुद्दीन की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. यह हादसा पोपालागुडा के निकट आउटर रिंग रोड पर उस समय हुआ जब अयाजुद्दीन का मोटरसाइकिल से नियंत्रण छूट गया और वे गिर पड़े.

अयाजुद्दीन, अजहरूद्दीन की पूर्व पत्नी नौरीन के दो बेटों में से छोटे हैं. फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी से शादी करने के लिए अजहरूद्दीन ने नौरीन से तलाक ले लिया था.

First Published: Monday, September 12, 2011, 16:27

comments powered by Disqus