अजित पवार के त्यागपत्र का कोई सवाल नहीं: राकांपा

अजित पवार के त्यागपत्र का कोई सवाल नहीं: राकांपा

अजित पवार के त्यागपत्र का कोई सवाल नहीं: राकांपा मुंबई : राकांपा ने शुक्रवार को कहा कि उसके नेता एवं उप मुख्यमंत्री अजित पवार की सूखे और बिजली कटौती पर विवादास्पद टिप्पणियां एक ‘बंद अध्याय’ है और वह त्यागपत्र नहीं देंगे।

महाराष्ट्र राकांपा प्रमुख मधुकर पिचाड ने पार्टी की एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमारे लिए यह एक बंद हो चुका अध्याय है। अजित पवार ने माफी मांग ली है और उनके त्यागपत्र का कोई सवाल नहीं है। बैठक में पार्टी प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री शरद पवार और उनकी बेटी एवं सांसद सुप्रिया सुले एवं अन्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

पिचाड ने कहा कि मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पूर्व में सार्वजनिक रूप से इससे बदतर टिप्पणियां कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष अजित पवार की टिप्पणी पर राजनीति कर रहा है और राकांपा उसका राजनीतिक तरीके से जवाब देगी। त्यागपत्र को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच अजित ने कहा था कि वह मामले पर निर्णय पार्टी विधायकों से मशविरा करने के बाद ही करेंगे। विपक्षी दलों द्वारा अजित पवार को निशाना बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर सुले ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 21:25

comments powered by Disqus