Last Updated: Friday, April 19, 2013, 08:33

मुंबई: समाजसेवी मेधा पाटकर ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने एक सिंचाई परियोजना में कमीशन के तौर पर 27.5 करोड़ रुपए लिए हैं । हालांकि, पवार ने पाटकर के इस आरोप को ‘‘बेबुनियाद’’ करार देकर खारिज कर दिया ।
पाटकर ने आरोप लगाया कि कमीशन के तौर पर कुल 43.83 करोड़ रुपए दिए गए जिसमें ज्यादा रकम पवार को मिली। बाकी के जिन लोगों को इससे लाभ मिला उनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे और कई नौकरशाह शामिल हैं । मुंडे ने भी पाटकर के आरोप को आधारहीन कह कर खारिज कर दिया । (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 08:33