Last Updated: Friday, December 7, 2012, 00:44

मुम्बई: सिंचाई परियोजना में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सिंतबर में मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के तौर पर वापसी करने वाले हैं। वह शुक्रवार सुबह दस बजे राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
सूत्र ने कहा कि पिछले पखवाड़े राज्य मंत्रिमंडल के समक्ष सिंचाई घोटाले पर श्वेत पत्र रखे जाने के बाद अजीत की वापसी महज कुछ ही समय की बात रह गयी थी।
अजित के इस्तीफा देने के बाद राकांपा ने उपमुख्यमंत्री पद के लिए किसी अन्य नेता का नाम आगे नहीं किया जिससे यह अटकलें लगने लगी थीं कि यह पद अजित की वापसी के लिए खाली रखा जा रहा है।
श्वेत पत्र प्रस्तुत किये जाने के बाद राकांपा प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित की वापसी का रास्ता साफ हो गया।
पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता चाहते थे कि अजित फिर से सरकार में शामिल हों और उन्होंने अपनी भावना पार्टी नेताओं तक पहुंचाई।
पार्टी नेताओं ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले मंत्रिमंडल में उनकी वापसी की मांग तेज कर दी थी। यह सत्र 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 6, 2012, 19:41