अजीत पवार का इस्तीफा राज्यपाल ने किया स्वीकार

अजीत पवार का इस्तीफा राज्यपाल ने किया स्वीकार

अजीत पवार का इस्तीफा राज्यपाल ने किया स्वीकारमुंबई : महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायणन ने आज राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। सिंचाई घोटाले को लेकर अजीत ने इस्तीफा दिया था। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज सुबह राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें अजीत का इस्तीफा सौंपा।

राजभवन के एक प्रवक्ता ने कहा, मुख्यमंत्री की अनुशंसा के अनुसार राज्यपाल ने अजीत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राज्य में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन सरकार को लेकर चल रहा संकट कल उस वक्त खत्म हो गया, जब राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह अजीत का इस्तीफा स्वीकार करें। पवार ने इस्तीफा देने वाले अपनी पार्टी के 19 अन्य मंत्रियों से कहा कि वे कामकाज संभालें।

बीते मंगलवार को अजीत के इस्तीफा देने के बाद गठबंधन सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे थे और राकांपा में अंदरूनी मतभेदों की भी खबरें आ रही हैं। इसी के मद्देनजर कल पवार ने कई बैठकें कीं। मीडिया में 20,000 करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले में कथित संलिप्तता की खबरें आने के बाद 53 वर्षीय अजीत पवार ने इस्तीफा दिया था।

अजीत पवार का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद राज्यपाल ने मुख्यमंत्री चव्हाण के उस आग्रह पर भी सहमति दे दी कि वित्त एवं योजना मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार ग्रामीण विकास मंत्री जयंत पाटिल को दिया जाए। अजीत उप मुख्यमंत्री होने के साथ ही राज्य के वित्त, योजना एवं उर्जा मंत्री भी थे। उर्जा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश टोपे का दिया गया है। यह फैसला चव्हाण और राज्यपाल की मुलाकात के बाद किया गया। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात चली। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 29, 2012, 14:16

comments powered by Disqus