अजीत पवार के इस्तीफे की मांग पर अड़ा विपक्ष

अजीत पवार के इस्तीफे की मांग पर अड़ा विपक्ष

अजीत पवार के इस्तीफे की मांग पर अड़ा विपक्षमुंबई : सूखे पर उनकी विवादित टिप्पणियों को लेकर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के इस्तीफे की मांग दोहराते हुए महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष ने सोमवार को अजीत के रविवार को ‘प्रायश्चित’ अनशन को केवल ‘नौटंकी’ करार दिया। विपक्ष के नेता एकनाथ खड़से ने निचले सदन में इस मुद्दे को उठाते हुए अजीत की आलोचना की और कहा कि उनका प्रायश्चित केवल इस्तीफे से पूरा होगा।

उन्होंने कहा कि यह प्रायश्चित नहीं बल्कि केवल नौटंकी थी। मुख्यमंत्री (पृथ्वीराज चव्हाण) को (अजीत) पवार को सूखे से प्रभावित लोगों के खिलाफ उनकी विवादित टिप्पणियों के लिए सरकार से निष्कासित करना चाहिए। खड़से ने मांग की कि सदन में इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वालसे पाटिल ने विपक्ष की मांग खारिज करते हुए कहा कि पवार से जुड़ा मामला अब बंद हो चुका अध्याय है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 15, 2013, 20:45

comments powered by Disqus