अजीत पवार के बयान के लिए शरद पवार ने मांगी माफी

अजीत पवार के बयान के लिए शरद पवार ने मांगी माफी

अजीत पवार के बयान के लिए शरद पवार ने मांगी माफीनई दिल्ली : राकांपा प्रमुख शरद पवार ने आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विवादित बयानों के लिए माफी मांगी और उन्हें ‘अवांछित’ करार दिया।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘ ट्विटर ’ पर केंद्रीय कृषि मंत्री पवार ने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए अवांछित बयान के लिए मैं उनकी तरफ से माफी मांगता हूं। ’’

पुणे के करीब इस सप्ताहांत में एक जनसभा में अजीत पवार ने कहा था, ‘‘ अगर बांध में पानी नहीं है तो क्या हमें उसमें पेशाब करनी चाहिए।’’ सूखा प्रभावित महाराष्ट्र में इस बयान के बाद विवाद पैदा हो गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 12:50

comments powered by Disqus