Last Updated: Monday, October 1, 2012, 15:41
.jpg)
मुंबई : सिंचाई परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले राकांपा नेता अजीत पवार ने सोमवार को मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण पर फाइलों को मंजूरी देने की ‘धीमी’ रफ्तार को लेकर निशाना साधा।
अजीत ने चव्हाण का नाम लिये बगैर कहा कि कुछ लोग फाइलों को रोक कर रखते हैं। ऐसा किस कारण होता है, मुझे नहीं पता। हो सकता है कि वे उन फाइलों का अध्ययन करना चाहते हों। मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता।
अजीत ने ये टिप्पणियां चव्हाण के गृह जिले सतारा में संवाददाताओं से बात करते हुए कीं। अजीत ने चव्हाण की ‘साफ सुथरी’ छवि के संदर्भ में कहा कि मैं अपनी छवि को बचाने के बजाय काम करवाने को प्राथमिकता देता हूं। यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी ये टिप्पणियां चव्हाण को लेकर हैं, उन्होंने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया। मैंने कहा कि मैं काम लंबित नहीं रखता और मेरी रफ्तार धीमी नहीं है।
अजीत ने कहा कि यह मेरी निजी राय है कि (कोयला घोटाले से) ध्यान हटाने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस और राकांपा पिछले कई वर्ष से गठबंधन सहयोगी हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण मैंने इस्तीफा दिया। हमारे बीच दरार पैदा करना विपक्षी दलों का कदम है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 15:41