अजीत सरकार हत्या मामले में पप्पू यादव बरी

अजीत सरकार हत्या मामले में पप्पू यादव बरी

अजीत सरकार हत्या मामले में पप्पू यादव बरी पटना : पटना हाईकोर्ट ने माकपा नेता अजीत सरकार हत्या मामले में राजद के पूर्व विवादित सांसद पप्पू यादव को सबूतों के अभाव में शुक्रवार को बरी कर दिया।

न्यायमूर्ति वी एन सिंह और न्यायमूर्ति के के लाल की पीठ ने निचली अदालत के फरवरी 2008 के आदेश को दरकिनार कर दिया जिसमें यादव और दो अन्य आरोपियों राजन तिवारी तथा अनिल कुमार यादव को दोषी ठहराया था। उच्च न्यायालय ने करीब 15 साल पुराने इस मामले से जुड़े सभी आरोपों से उन्हें बरी कर दिया।

इसके साथ ही अदालत ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर यादव किसी अन्य मामले में वांछित नहीं हैं तो उन्हें तत्काल जेल से रिहा किया जाए।

माकपा के पूर्व विधायक सरकार की 14 जून 1998 को पूर्णिया जिले में अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 17, 2013, 17:38

comments powered by Disqus