Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 19:26
देहरादून : उत्तराखंड त्रासदी में ऐसे शवों के फोटो खींचकर उनके डीएनए ब्यौरे को सुरक्षित रखा जाएगा, जिनकी पहचान अब तक नहीं की जा सकी है। भविष्य में उनके परिजन उन्हें पहचान सकें, ऐसा इसलिए किया जा रहा है।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि कुल मिलाकर अब तक 822 लोग उत्तराखंड में भयंकर बारिश और विनाशकारी बाढ में जान गंवा चुके हैं। सरकार ने तय किया है कि अंतिम संस्कार करने से पहले सभी मृतकों के फोटो खींचे जाएंगे और उनका डीएनए ब्यौरा सुरक्षित रखा जाएगा।
सूत्रों ने कहा कि यदि मृतकों की संख्या और बढ़ती है तो उत्तराखंड सरकार केन्द्रीय फोरेंसिक संगठनों की मदद ले सकती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 19:26