Last Updated: Saturday, September 7, 2013, 09:17
अटारी : अटारी चेकपोस्ट पर पाकिस्तान से आ रहे एक ट्रक से दो किलोग्राम हेरोइन जब्त किया गया जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उन्होंने एकीकृत चेकपोस्ट पर ट्रक की जांच कर उसके इंजन बोनट से हेरोइन जब्त किया।
उन्होंने बताया कि ट्रक के साथ कार में चल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 7, 2013, 09:17