अदाकारा लैला खान केस में 2 लोग हिरासत में

अदाकारा लैला खान केस में 2 लोग हिरासत में

अदाकारा लैला खान केस में 2 लोग हिरासत मेंज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

मुंबई : अअभिनेत्री लैला खान मामले में सोमवार को महाराष्ट्र के नासिक से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों शख्स पर लैला खान की हत्या में शामिल होने का आरोप है। इनमें से एक लैला खान का ड्राइवर और दूसरा उसका सहयोगी है।

पुलिस को उम्मीद है कि इनकी गिरफ्तारी से लैला खान की गुमशुदगी या फिर तथाकथित हत्या पर से पर्दाफाश हो सकता है।

इससे पहले अभिनेत्री लैला खान के अपहरण के मामले में एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को परवेज टाक को 19जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि वह जानना चाहता है कि टाक ने लैला और उसके पांच परिजनों को कहां छिपाये रखा है या उसे मार दिया गया है।

अभी तक टाक पर अपहरण का मामला दर्ज है पर खबर है कि उसने जम्मू कश्मीर पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने लैला को मार दिया है। अपराध शाखा के सूत्रों का कहना है कि वह टाक से लैला खान और उसके परिजनों के अपहरण के सिलसिले में पूछताछ करेगी।


मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने छह जुलाई को कहा था कि लैला के चार परिजनों की नासिक जिले के ईगतपुरी में होने की सूचना थी पर लैला और उसकी बड़ी बहन की खबर नहीं है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लैला की मां शेलिना और उनके जुड़वा बच्चे ज़ारा और इमरान के साथ एक अन्य रिश्तेदार ईगतपुरी में थे पर हमें शक है कि लैला और उसकी बहन हजमीना वहां नहीं थीं।

ओशिवाडा पुलिस थाने में उनके पिता नादिर पटेल की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया। शिकायत के अनुसार टाक और उसके साथी आसिफ ने लैला और उसके परिजनों का अपहरण कर लिया था।

First Published: Tuesday, July 10, 2012, 00:44

comments powered by Disqus