अनंतपुर में इमारत ढहने से एक छात्र मरा - Zee News हिंदी

अनंतपुर में इमारत ढहने से एक छात्र मरा

अनंतपुर : अनंतपुर जिले में एक स्कूली इमारत के ढहने से एक आठ वर्षीय छात्र की मौत हो गयी ।

 

पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार को कादिरावगुट्टा पल्ली स्कूल में हुई । कक्षा चौथी का छात्र दोपहर के भोजन के बाद कक्षा में लौट आया था जबकि अन्य बाहर खेल रहे थे ।

 

राज्य सरकार ने उसके परिजनों के लिये 100000 रूपया अनुग्रह राशि दी है । राज्य के शिक्षा शैलजा नाथ ने अपनी तरफ से 5000 रूपये दिये । मंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं ।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 15, 2011, 08:35

comments powered by Disqus