Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 22:14
लखनऊ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस में कुछ नेता अपनी अतिरिक्त वफादारी दिखाकर हाईकमान की नजर में अपने नम्बर बढ़ाने के लिए अक्सर अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं।
सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘बेनी को जानना चाहिए कि सपा किसी मजबूरी में कांग्रेस-नीत केंद्र सरकार को समर्थन नहीं दे रही है बल्कि सैद्धांतिक प्रतिबद्धता और धर्मनिरपेक्षता के प्रति निष्ठा इसकी वजह है।’
चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को अपने बेलगाम नेताओं पर नियंत्रण रखना चाहिए। ऐसे बड़बोले नेता संबंधों में कड़वाहट घोलने और सांप्रदायिक तत्वों के हाथ मजबूत करने की साजिश कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बेनी ने सोमवार को कहा था कि केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को समर्थन देना सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती की मजबूरी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 20, 2012, 22:14