Last Updated: Sunday, January 13, 2013, 09:06
मथुरा : जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान मारे गए मथुरा जनपद के शहीद लांस नायक हेमराज सिंह की पत्नी अपने पति का सिर वापस पाने की मांग को लेकर परिवार और गांव के लोगों के साथ अनशन पर बैठी हैं। अनशन के दौरान ही कल शाम वह बेहोश हो गईं।
थाना कोसीकलां क्षेत्र के गांव शेरनगर-खरार के ग्राम प्रधान धर्मवीर सिंह ने बताया कि लांसनायक की पत्नी धर्मवती शाम को अचानक बेहोश होकर अपनी सास मीना देवी की गोद में गिर गईं। चेहरे पर ठंडे पानी के छींटे मारने पर उन्हें होश आया।
उन्होंने बताया कि हेमराज की मां व पत्नी ने तो उसके शहीद होने की खबर मिलने के बाद से ही अन्न का दाना नहीं खाया था और अब उनका पूरा परिवार तथा गांव के लोग शहीद के सिर की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उनके स्वास्थ्य पर लगातार बुरा असर पड़ रहा है।
सिंह के अनुसार यदि समय से रहते इस समस्या की तरफ सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह केंद्र व प्रदेश की सरकारों की होगी।
उनका कहना था कि शेरनगर वासी दोनों ही सरकारों द्वारा हेमराज के मामले में बरती जा रही उपेक्षा से दुखी हैं। इसीलिए शहीद के सम्मान की खातिर आमरण अनशन जैसा निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि आठ जनवरी को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करके पाकिस्तानी सेना ने भारत के लांसनायक हेमराज सहित दो सैनिकों की हत्या कर दी थी और हेमराज का सिर काट कर ले गए थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 13, 2013, 09:06