Last Updated: Monday, February 20, 2012, 11:22
नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने एक निजी अनाथालय में बच्चों के साथ कथित यौन दुराचार की जांच का सोमवार आदेश दिया। इन आरोपों के सामने आने के बाद सरकार ने पिछले ही हफ्ते एक वरिष्ठ अधिकारी को मध्य दिल्ली के आर्य अनाथालय के कामकाज को देखने के लिए उसका प्रशासक नियुक्त किया था।
दीक्षित ने कहा, ‘हमने जांच का आदेश दिया है। वे जांच समिति वास्तविक कारणों की जांच करेंगे ताकि हम इस मुद्दे की गहराई में जा सकें।’ उन्होंने कहा, ‘हमने पहले ही प्रशासक नियुक्त कर दिया है जो मुद्दों पर गौर रहा है। हम देखेंगे कि ऐसी घटनाओं के लिए क्या किया जा सकता है।’’ मुख्यमंत्री ने बताया कि जांच समिति के सदस्यों की घोषणा मंगलवार को की जाएगी। पुलिस पहले ही इस मामले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 20, 2012, 16:52