Last Updated: Monday, August 6, 2012, 13:04
जी न्यूज ब्यूरोमोहाली : हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन के साथ दूसरी शादी करने के बाद सुर्खियों में आने वाली अनुराधा बाली उर्फ फिजा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। मोहाली में एक घर के भीतर संदिग्ध हालत में अनुराधा बाली का शव सोमवार को मिला।
वहीं, चंद्रमोहन ने अनुराधा की मौत के बारे में किसी तरह की जानकारी होने से इंकार किया है। चंद्रमोहन ने हमारे सहयोगी चैनल ‘जी न्यूज’ को बताया कि वर्ष 2009 में अनुराधा को तलाक देने के बाद वह उनसे सम्पर्क में नहीं थे।
ज्ञात हो कि अनुराधा के चाचा सोमवार सुबह अनुराधा से मिलने उनके पंचकुला के सेक्टर 48 स्थित आवास पर आए थे लेकिन घर के भीतर जाने पर कमरे में अनुराधा की लाश मिली।
पुलिस के मुताबिक अनुराधा का शव सड़ी अवस्था मिला जिससे संदेह होता है कि उनकी मौत तीन से चार दिन पहले हुई है।
अनुराधा इस वर्ष की शुरुआत में अपनी माता की मौत के बाद इस घर में अकेले रह रही थीं। उनके पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। अनुराधा ने खुदकुशी की है अथवा उनकी हत्या हुई है, यह अभी साफ नहीं हो सका है। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
अनुराधा ने वर्ष 2009 में आत्महत्या का प्रयास किया था, इसे ध्यान में रखते हुए आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने खुदकुशी की होगी।
जांच अधिकारी के मुताबिक अनुराधा का शव उनके शयनकक्ष में मिला। अनुराधा के शरीर पूरी तरह कपड़ों से ढंका और बिस्तर पर पड़ा था।
हरियाणा की पूर्व असिस्टेंट एडवोकेट जनरल अनुराधा ने दिसम्बर 2008 में पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पुत्र चंद्रमोहन से निकाह किया था।
चंद्रमोहन अपने परिवार की तरफ से दबाव पड़ने पर निकाह के दो महीने बाद वापस लौट गए थे। चंद्रमोहन की पहली पत्नी से दो बच्चे हैं।
अनुराधा को छोड़ कर जाने के बाद चंद्रमोहन और अनुराधा के बीच रिश्ते सामान्य नहीं थे। चंद्रमोहन ने अनुरोधा को एसएमएस के जरिए तलाक भी दिया था और कुछ समय पहले उन्होंने घोषणा की थी कि वह अनुराधा से तलाक लेने जा रहे हैं।
First Published: Monday, August 6, 2012, 13:04