अन्ना की रैली ‘फ्लॉप शो’: लालू

अन्ना की रैली ‘फ्लॉप शो’: लालू

अन्ना की रैली ‘फ्लॉप शो’: लालू पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने देश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे की पटना के गांधी मैदान में हुई जनतंत्र रैली को आज ‘फ्लॉप शो’ करार दिया।

व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से हजारे की गांधी मैदान में हुई जनतंत्र रैली के बारे में पूछे जाने पर लालू ने पटना हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि यह कुछ नहीं बल्कि एक फ्लॉप शो था। जनतंत्र रैली में जुटी भीड़ के बारे में पूछे जाने पर लालू ने कहा कि इतनी भीड़ तो गांधी मैदान में टहलते हुए पहुंच जाती है।

भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चलाने वाले गांधीवादी समाजसेवी पर हमला बोलते हुए लालू ने कहा कि ये लोग सिविल सोसाइटी के नाम पर संसद, नेताओं और यहां तक कि न्यायपालिका के बारे में भी प्रतिकूल टिप्पणी कर रहे हैं । अब यह आंदोलन नहीं रह गया है। संप्रग-एक सरकार में रेल मंत्री रह चुके लालू प्रसाद ने कहा कि ये लोग विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर केंद्र सरकार और नेताओं के बारे में गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। इनका रवैया तानाशाही वाला रहा है।’’ राजद के पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद ने 2011 में राज्यसभा में शीतसत्र के दौरान लोकपाल विधेयक की प्रतियां जला दी थी।

लालू ने जहां अन्ना हजारे पर करारा प्रहार किया वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी गांधीवादी समाजसेवी का भाषण सुनने गांधी मैदान पहुंचे थे।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्दिकी ने कहा कि अन्ना साहब का भाषण प्रभावशाली नहीं रहा। उनसे काफी अपेक्षाएं थी। हमें भरोसा था कि वह बिहार में वर्तमान राजग सरकार के कार्यकाल में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में भी बोलेंगे लेकिन इन महत्वपूर्ण बिंदुओं को अन्ना हजारे ने छुआ तक नहीं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 21:34

comments powered by Disqus