Last Updated: Friday, November 25, 2011, 09:41
रालेगण सिद्धी : केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को एक युवक के थप्पड़ मारने की घटना पर अन्ना हजारे की टिप्पणी से नाराज एनसीपी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार उनके खिलाफ भी प्रदर्शन किया। गांव के ही यादव बाबा मंदिर में अनेक पवार समर्थक पहुंचे और मांग की कि अन्ना अपने बयान के लिए माफी मांगे।
वहीं प्रदर्शन के दौरान महिलाओं समेत कुछ ग्रामीणों ने कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को रोकने के प्रयास किए। साथ ही अन्ना की सुरक्षा में लगे पुलिसकमियों ने भी कार्यकताओं को शांत करने की कोशिश की। इसके बाद पवार समर्थक धरने पर बैठ गए।
अन्ना के सहयोगी सुरेश पठारे ने एनसीपी कार्यकर्ताओं द्वारा किए इस प्रदर्शन की निंदा की है। उनका मानना है कि पवार समर्थक ‘नौटंकी’ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में शामिल युवक कल तक अन्ना के दर्शन कर रहे थे। पवार को चांटा पड़ने पर अन्ना ने पत्रकारों के सामने कहा था, ‘बस एक ही मारा’? हांलाकि बाद में उन्होंने इस घटना की निंदा की थी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 25, 2011, 15:13