Last Updated: Monday, August 22, 2011, 10:09
खड़गपुर (पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आईआईटी खड़गपुर के दौरे के मद्देनजर वहां के कुछ छात्रों ने अन्ना हजारे के समर्थन में परिसर के बाहर प्रदर्शन किया. उनमें कुछ का कहना था कि वे सिंह की मौजूदगी में होने वाले दीक्षांत समारोह में उपस्थित नहीं रहेंगे. बैनर लेकर हजारे के समर्थन में नारे लगाते हुए छात्र मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग कर रहे थे. प्रधानमंत्री आईआईटी खड़गपुर के 57 वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करने वाले हैं.
स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग के एम टेक के छात्र शशि शेखर सिंह ने कहा, ‘मजबूत लोकपाल विधेयक और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए चलाए जा रहे अन्ना हजारे के आंदोलन के समर्थन में मैं दीक्षांत समारोह में मौजूद नहीं रहूंगा.’ शशि शेखर को भी प्रधानमंत्री से डिग्री मिलना है. हजारे के आंदोलन के समर्थन में आईआईटी के कम्प्यूटर साइंस के तृतीय वर्ष के छात्र रितेश सिंह 16 अगस्त से भूख हड़ताल पर हैं.
मेकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहे अजय कुमार यादव और राकेश रंजन तथा मेकेनिकल इंजीनिरिंग के एम टेक के एक छात्र ने कहा कि कई छात्र जिन्हें प्रधानमंत्री से डिग्री मिलना है वे गांधी टोपी पहनकर दीक्षांत समारोह में जाएंगे और यदि प्रशासन ने उन्हें इसे पहनकर परिसर में जाने की इजाजत नहीं दी तो वे इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होंगे।
First Published: Monday, August 22, 2011, 15:39