अन्ना, सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज - Zee News हिंदी

अन्ना, सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज

 

पटना : राजधानी स्थित एक स्थानीय अदालत में व्यवसायियों की भावना को चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों प्रशांत भूषण, शांतिभूषण तथा किरन बेदी के खिलाफ बुधवार को एक मामला दर्ज कराया गया।

 

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरके यादव ने परिवाद पत्र पर सुनवाई की अगली तारीख आगामी 24 दिसंबर तय की है। पटना निवासी समाजसेवी रणविजय ने व्यवसायी समुदाय के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी का आरोप लगाते हुए यह मामला दर्ज किया है।

 

रणविजय ने आरोप लगाया कि अन्‍ना और उनके सहयोगियों ने कहा था कि यह सरकार नहीं बनिया की दुकान है। यह कहकर उन लोगों ने व्यवसायी समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंचाई है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, December 15, 2011, 00:09

comments powered by Disqus