अन्नाद्रमुक को किसानों की चिंता नहीं: करूणानिधि

अन्नाद्रमुक को किसानों की चिंता नहीं: करूणानिधि

चेन्नई : द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के प्रमुख एम करूणानिधि ने आज आरोप लगाया कि अन्नाद्रमुक सरकार को कावेरी डेल्टा जिलों के किसानों की कथित आत्महत्या की चिंता नहीं है।

करूणानिधि ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘ऐसा जान पड़ता है कि तमिलनाडु पर शासन करने वाली सरकार को मरने वले किसानों की कोई चिंता नहीं है। उसके पास डेल्टा जिलों मे सूख रही फसलों को देखने का फुर्सत नहीं है। ’’ उन्होंने दावा किया कि डेल्टा क्षेत्र में अबतक नौ किसानों ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने किसानों से ऐसा अतिवादी कदम नहीं उठाने की अपील की।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘किसानों को आशा करनी चाहिए कि स्थिति अच्छी होगी। किसानों की आत्महत्या की अब और रिपोर्ट न हो। यह मेरा अनुरोध है।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 23, 2012, 20:18

comments powered by Disqus