Last Updated: Friday, November 4, 2011, 08:42
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को 20 वर्षीय छात्र शोभित मोदी की हत्या की जांच की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दी।
न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस से सीबीआई को स्थानांतरित करने की शोभित के पिता सूरज मोदी की याचिका को खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘यह जांच संबद्ध पुलिस उपायुक्त की सीधी देखरेख में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा से ही करवाई जाए।’
गौरतलब है कि अज्ञात लोगों ने इस साल पांच मई को फरीदाबाद के मानव रचना यूनिवर्सिटी के छात्र शोभित की उसके वसंत कुंज स्थित घर के पास हत्या कर दी थी।
शोभित के पिता ने पुलिस पर जांच में असफल रहने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 4, 2011, 14:13