‘अपराधी का नाम किसी स्थान से जोड़ना गलत’ - Zee News हिंदी

‘अपराधी का नाम किसी स्थान से जोड़ना गलत’


पटना : मुंबई में पिछले वर्ष 13 जुलाई को हुए बम विस्फोट कांड में बिहार का नाम जोड़े जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी आपत्ति जताई है। मुख्यमंत्री ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंगलवार को कहा कि अपराध करने वाला केवल अपराध करने वाला कहलाता है। इसे लेकर किसी स्थान और राज्य को बदनाम करने के लिए उसका नाम नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि अपराधियों के नाम के साथ स्थान और राज्य का नाम जोड़ा जाना समाज में जो विश्वास का वातावरण बना होता है उसके लिए खराब होता है। उन्होंने कहा कि राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से उन्होंने इस मामले में पूरी जानकारी मांगी है।

 

उल्लेखनीय है कि सोमवार को मुंबई में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) प्रमुख राकेश मारिया ने प्रेस कांफ्रेंस में बिहार के दरभंगा के रहने वाले नकी अहमद वसी शेख और नदीम अख्तर अशफक शेख को मुबई विस्फोट के आरोप में गिरफ्तार करने की बात कही थी।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 24, 2012, 20:08

comments powered by Disqus